शनिवार, 22 अक्तूबर 2011

किससे कहें हम : अशोक अंजुम 08

बच्चों के सीनों से
चिपके हैं बम,
अट्टहास करते हैं
देख परचम।


गलियों में रस्तों पर
खून की फुहार,
लटके तस्वीरों पर
मुरझाए हार।
देख-देखकर होतीं
आँखें नित नम।

अपनों के बीच उगी
सुदृढ़ दीवार,
हिस्सों बँटता गया
अन्तस् का प्यार।
हृदय की पीड़ा को
किससे कहें हम
--
अशोक अंजुम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें