सोमवार, 24 अक्तूबर 2011

अंधा धर्म लिए फिरता है हाथों में बंदूक 08

आतंकित हो मानवता की कोयल भूली कूक,
अंधा धर्म लिए फिरता है हाथों में बंदूक।

नफ़रत के प्यालों में,
जन्नत के सपनों की मदिरा देकर;
दोपाए मूरख पशुओं से,
मासूमों का कत्ल कराकर;
धर्म बेचने वाले सारे रहे ख़ुदी पर थूक।

रोटी छुपी दाल में जाकर,
चावल दहशत का मारा है;
सब्जी काँप रही है थर-थर,
नमक ही कथित हत्यारा है;
इसके पैकेट में आया था लुक-छिपकर बारूद।

इक दिन आयेगा वह पल,
जब अंधा धर्म आँख पाएगा;
देखेगा मासूमों का खूँ,
तो रोकर वह मर जाएगा;
देगी मिटा धर्मगुरुओं को फिर उनकी ही चूक।
--
धर्मेंद्रकुमार सिंह ’सज्जन’
मुंसयारी, पिथौरागढ़, उत्तराखंड (भारत)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें