रविवार, 23 अक्तूबर 2011

मुझको तो भाते हैं : डॉ. सिद्धेश्वर सिंह 09

देह कमल
स्नेह कमल तन कमल मन कमल
मुझको तो भाते हैं सुमुखि तेरे
वचन कमल

संसृति सरोवर है
पोखर है ताल है
दृश्यमान जल इसमें
अनदेखा जाल है
गंतव्य बतलाते
कमलवत ये नयन कमल
मुझको तो भाते हैं सुमुखि तेरे
वचन कमल

कर कमलों से छू लो
खिल जाए जीवन दल
भ्रमर-सा भटकता हूँ
ठहर जाऊँ बस दो पल

प्रेम वेदी पर अर्पण
कर दूँ मैं सुमन कमल
मुझको तो भाते हैं सुमुखि तेरे
वचन कमल

कविता नहीं है यह
अंतस का राग है
हिम के अंतस्तल में
धुँधुआती आग है

अनवरत इस यात्रा में
कुम्हलाए न प्रण कमल
मुझको तो भाते हैं सुमुखि तेरे
वचन कमल
--
सिद्धेश्वर सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें