सोमवार, 24 अक्तूबर 2011

अखबारों के भीतर 15

दादा जी की आँखें बूढ़ी होकर भी
अखबारों के भीतर गड़ती जाती हैं
समाचार में निहित भाव से हिलमिल कर
अंतरमन में जाने क्या बतियाती हैं

एक जमाना ऐसा था जब
खबर खुशनुमा आती थी
सुबह-सवेरे चाय की चुस्की
ज्ञान सुधा भर जाती थी

लेकिन आज समय है बे-कल
खबरों पर रफ्तार की दंगल
सेक्स, ग्लैमर, औ' खून-खराबा
खबर गई बस इतने में ढल

पैसों में बिकती है पाई जाती है
न्यूज रूम में खबर बनाई जाती है


शब्दों के व्यवहार हैं रूखे
समाचार हैं एड सरीखे
मालिक संपादक बन बैठे
कोई भला क्या इनसे सीखे

जो थे कभी ज्ञान की कुंजी
हावी वहाँ आज है पूँजी
सरस्वती पर लक्ष्मी भारी
माल-मुनाफे में सब धूँजी

खबरों से बेरूखी दिखाई जाती है
सिर्फ लाभ की बीन बजाई जाती है

नियति वर्मा
(इंदौर)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें