सोमवार, 24 अक्तूबर 2011

भरी भीड़ में एकाकी हम 17

भरी भीड़ में एकाकी हम
बने हुए अपवाद
खोज रहे हैं दायें-बायें
रिश्तों की बुनियाद

बूढ़े अनुभव जंग लगे-से
काम नहीं आये
थके-थके से देखे हमने
जीवन के साये
संवादों में उगे अचानक
संशय औ॔ अवसाद

खोज रहे हैं दायें-बायें
रिश्तों की बुनियाद

जंगल भर में गहमागहमी
भाषा की हलचल
बंदर की मानिंद कर रहे
सब की सभी नकल
एक टिटहरी पढ़ती जाती
अधकचरा अनुवाद

खोज रहे हैं दायें-बायें
रिश्तों की बुनियाद


डा० अश्वघोष
(देहरादून)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें