मंगलवार, 25 अक्तूबर 2011

चढ़ीं मुँडेरे पीली धूप 18

आँगन आँगन मौसम साथी
बाँच रहा है कोई पाती
बाग बाग अब
गंध उलीचे
सूरज बैठा लेकर सूप

सुधियाँ झाँकें मन गलियारे
मिटने आतुर बंधन सारे
ओस पाँख पर
मोती सींचे
मनभावन सा धरती रूप

पंछी चहके सोना किरने
भरें कुलाँचे हिरनी हिरने
साधक बरगद
आँखें मीचे
ऋतु है रानी मौसम भूप

-अशोक गीते
(खण्डवा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें