मंगलवार, 25 अक्तूबर 2011

स्वागत 06

आए हो सिहराते
शिशिर के सिपहिये
हमने लो!
द्वार धरे मंगलमय सातिये

कोहरे की
साडी में लिपटी धवलता¸
दातों के बीन बजे गीत में नवलता.
हिमगिरि से
ले आए बर्फ भरीं पेटियां¸
धरती के आंगना¸
धर कर,तुम चल दिए.

दिखलाते
हमको हो झीनी चंदरिया¸
कहाँ धरी सूरज की भेजीं रजाइयाँ.
सरगम को छोड़
कहीं निःस्वर क्यों हो गए¸
सांसों का स्पन्दन
ठहरा कर चल दिए

कितनी
विसंगतियाँ कितनी हैं उलझनें¸
जूझता रहा जीवन जाने न सुलझनें.
रूखे अन्तस्तल
में शीतलता भर गए¸
तन्द्रा तब टूटी
झकझोर कर चल दिए

निर्मला जोशी
भोपाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें